डभरा मे हुआ शिक्षक सम्मान समारोह : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत थी आयोजक
(डभरा- संवाद यात्रा ) बीते तीस सितंबर को डभरा के जनपद पंचायत सभागार में क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा के संयोजकत्व मे आयोजित उक्त सम्मान समारोह मे शासकीय महाविद्यालय डभरा के प्राचार्य डा.एफ. आर.भारद्वाज मुख्य अतिथि,डी एस पी के पद पर चयनित मोनिका श्याम जी अध्यक्ष तथा जनपद पंचायत डभरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर एस नायक, डभरा विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी एस बंजारे तथा मालखरौदा विकासखंड अधिकारी एम एल प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे
डभरा विकास खंड क्षेत्र के इस वर्ष सेवा निवृत्त हुए सभी शिक्षकों का पुष्पहार से स्वागत के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । समारोह को सफल बनाने मे जिला पंचायत सदस्य रामबाई सिदार तथा मुरली धरम चंद्रा के साथ डभरा विकास खंड के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा ।
समारोह मे क्षेत्र के पुरुष एवं महिला शिक्षक तथा जनप्रतिनिधि काफी संख्या मे उपस्थित थे ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें