गौरी गौरा विसर्जन यात्रा मे शामिल हुए पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन : लोक कल्याण के लिए की मंगलकामना

 


जांजगीर-चांपा / संवाद यात्रा / अनंत थवाईत 


आज 16अक्टूबर को ग्राम अमोरा में गौरी गौरा विसर्जन यात्रा में जांजगीर-चांपा चांपा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व  विधायक देवांगन शामिल हुए ।

इस अवसर पर देवांगन ने  पूजा अर्चना करते हुए भगवान गौरी शंकर से सबके मंगलमय जीवन की कामना की ।

उल्लेखनीय है कि गौरी गौरा पूजा  को ग्रामवासी प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ आयोजित करते हैं । और यह पूजा उत्सव एक लोकोत्सव के रूप मे भी जाना जाता है ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम