28% महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी,अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन का संयुक्त शिक्षक संघ ने किया समर्थन।
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
चांपा- छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का जुलाई 2019 से महंगाई भत्ता लंबित है। कुल 28% महंगाई भत्ता प्रदान करने सहित अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन के द्वारा आयोजित 25 अगस्त से 31 अगस्त तक विरोध प्रदर्शन एवं 03 सितंबर 2021 को कलम बंद हड़ताल का छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने समर्थन करते हुए आंदोलन में शामिल होने की घोषणा की है। संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने इस आशय का समर्थन पत्र छत्तीसगढ़ कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन के प्रान्तीय संयोजक श्री कमल वर्मा जी के नाम पर जारी करते हुए कहा है कि एकता को मजबूत करना संघ की धारणा रहा है ताकि कर्मचारी हित में सफलता प्राप्त हो सके। जिसके लिए हमारा संघ,फेडरेशन के आंदोलन का समर्थन करता है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने का कार्य करेंगे। यह जानकारी संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी मुकुंद उपाध्याय एवं अमित दुबे द्वारा प्रदान किया गया।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें