कमरछठ व्रतियों से मुलाकात की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने

 

संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत



चांपा - ग्राम पंचायत कमरीद में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने कमरछठ व्रतियों से मुलाकात कर ग्रामवासियों सहित क्षेत्र की नागरिकों की मंगलकामनाएँ मांगी साथ ही ग्रामवासियों से हाल-चाल पूछा कोरोना काल के कारण अपने क्षेत्रवासियों से सतत सहयोग करने वाले श्रीमती राठौर जी ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम न कर पाना अपने लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया परंतु जिसे जब भी सहयोग की जरूरत पड़ी उन्होंने किया।अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों से अवगत कराया लोगों के समस्या भी सुनी तथा निराकरण हेतु यथासंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

    विदित हो कि ग्राम कमरीद के भाठापारा स्थित राधाकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रसाद वितरण करने हेतु जन संपर्क करने गयी थी। श्रीमती राठौर ने ग्रामवासियों का हृदय से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

 कार्यक्रम के दौरान भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनमोहन देवांगन ,महामंत्री रवि गबेल,मंत्री राजेन्द्र राठौर,तिहारु यादव,भुनेश्वर कश्यप,मोहन धीवर,राधेश्याम धीवर,बलराम यादव,प्रदीप कश्यप, कमलेश केंवट, रामआसरे यादव,रमेश गबेल,जमुना सिंह चौहान,राजकुमार कंवर,लच्छीराम यादव,तीजराम यादव रामसाय यादव,भगत केंवट,बसंत यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम