जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर ने नागपंचमी पर क्षेत्रवासियों को दी बधाई
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
सिवनी चांपा / जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने नागपंचमी पर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । उन्होंने कहा नागदेवता की पूजा अर्चना करने की परंपरा आदि काल से चली आ रही है । हिन्दू धर्म मे भी नाग को देवता माना गया है । प्रकृति की संतुलन मे सांपो की अहम भूमिका है । नाग पंचमी पर नगमत तथा पहवानों के बीच कुश्ती की परंपरा भी वर्षों से चली आ रही है।
श्रीमती उमा राठौर ने आगे कहा कि नागपंचमी के अवसर पर घरों के दीवारों मे गोबर से सांप का चित्र बनाकर सुख समृद्धि तथा रक्षा की कामना करते हुए पूजा अर्चना की जाती है । खेत खार मे भी सांपो को रक्षक के रूप मे पूजते हुए दूध लाई आदि का भोग चढ़ाया जाता है।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें