शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में 75 वें स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

  

संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत


चांपा / शा बा उ मा शाला में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत श्री किशन लाल सोनी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, आशीष कसेर अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति माध्यमिक विभाग एवं उपाध्यक्ष एवं पार्षद श्रीमती अंजलि देवांगन की गरिमामय उपस्थिति में आन बान शान के साथ ध्वजारोहण किया गया सभी अतिथियों एवं विद्यालय परिवार के द्वारा त्याग व बलिदान शांति एवं हरियाली के प्रतीक तिरंगे को सलामी देकर समवेत स्वर में राष्ट्रगान किया गया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में पधारे मुख्य अभ्यागत श्री किशन सोनी ने समस्त विद्यालय परिवार एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त की बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए कहा की कोरोना संक्रमण के कारण अध्ययन, अध्यापन में अत्यंत व्यवधान उत्पन्न हुआ है। अभी शासन के द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की गई है। हमें पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही विद्यालय एवं कक्षा में कोविड के नियमों को सख्ती से पालन करना होगा।

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए तिरंगा ध्वज एवं अमर शहीदों को नमन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि जनभागीदारी समिति के सहयोग से विद्यालय को सर्व सुविधा युक्त बनाकर पढ़ाई का वातावरण निर्मित किया जाएगा। छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि सभी छात्र छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो सके और विद्यालय का नाम रोशन कर सके।

इस अवसर पर उप प्राचार्य भास्कर शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता रमाकांत साव, सुरेश तिवारी, माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक रामकिशोर शुक्ला जी ने  सभी को राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किए।

ध्वजारोहण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रविन्द्र द्विवेदी ने किया एवं आभार प्रदर्शन व्याख्याता रामचंद्र राठौर ने किया।

इस अवसर पर व्याख्याता निमिषा जेंम्स, रीतू सिंग, नीलिमा पाठक, सविता महिलांग, रोशनी बाजपेई, साधना शर्मा, लता साहू, व्याख्याता आर पी मरकाम,गोविंद नारायण शर्मा सचिन्द्रदेव बर्मन, मनोज बघेल, उमाशंकर चतुर्वेदी राजकुमार तंबोली राजेश कुमार उपाध्याय, प्रीतेश फ्रेंकलिन, जितेंद्र कुमार साहू, संतोष यादव, किशन यादव, विजय यादव सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम