विधायक चंदेल आज से बस्तर में....!

 

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत

छ. ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर चांपा क्षेत्र के *विधायक नारायण चंदेल* आज से बस्तर जगदलपुर में आयोजित प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के चिंतन शिविर में शामिल होंगे।

        प्रदेश भाजपा का यह चिंतन शिविर 31 अगस्त की शाम को प्रारंभ होगा तथा 02 सितंबर को इस शिविर का समापन होगा। राजनीतिक दृष्टिकोण से यह चिंतन शिविर अत्यंत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विधायक श्री चंदेल 03 सितंबर को जांजगीर चांपा क्षेत्र में वापस आएंगे 3, 4 एवं 5 सितंबर को जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम