कलेक्टर ने सुनी अधिवक्ताओं की पुकार : हटाए गए चांपा के प्रभारी तहसीलदार
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
कलेक्टर महोदय द्वारा जारी आदेश पत्रचांपा / प्रभारी तहसीलदार के के लहरे को अंततः कलेक्टर महोदय ने चांपा तहसील से हटाकर जैजैपुर तहसील का प्रभारी बनाया है । इसके साथ ही कलेक्टर महोदय ने जैजैपुर के तहसीलदार आर व्ही शर्मा को जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा मे संलग्न किया है तथा जांजगीर के नायाब तहसीलदार शेखर पटेल को चांपा तहसील का प्रभारी तहसीलदार बनाया है ।
उल्लेखनीय है कि चांपा मे पदस्थ प्रभारी तहसीलदार के के लहरे की कार्यप्रणाली से नाराज़ नगर के अधिवक्ताओं ने उन्हें हटाने मोर्चा खोल रखा था। पिछले कई दिनों से अधिवक्ता संघ चरणबद्ध आंदोलन कर रहे थे । कभी नगाड़ा बजा रहे थे ,कभी कार्यालयीन बहिष्कार कर रहे है चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर रहे थे । पिछले दिनों अधिवक्ताओं ने नगर मे जोरदार मोटरसाइकिल रैली निकाली थी जिसे नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ ही जनता का व्यापक समर्थन मिला था।
कलेक्टर महोदय द्वारा तहसीलदारों के प्रभार मे फेरबदल के साथ ही अधिवक्ताओं का आंदोलन भी आज थम गया । अधिवक्ता संघ ने अपने आंदोलन को समर्थन देने के लिए नगर के जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों का आभार जताया है ।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें