ठेकेदारों के कारण रेल लाइन के इस पार विकास कार्य ठप्प : भाजपा नेता प्रमोद कुर्रे
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
चांपा - नगर पालिका परिषद के ठेकेदारों के हड़ताल के कारण रेल लाइन के इस पार भोजपुर बेलदार पारा घोघरा नाला कोटाडबरी क्षेत्र मे विकास कार्य ठप्प हो गया है ।
उक्त बातें भाजपा नेता प्रमोद कुर्रे ने चर्चा के दौरान कहीं ।
प्रमोद कुर्रे ने कहा कि इस क्षेत्र मे पेयजल से लेकर अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन नगरपालिका के ठेकेदारों के हड़ताल के चलते कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है । भाजपा नेता प्रमोद कुर्रे ने कहा कि रेल लाइन के इस पार जितने भी कार्य पालिका द्वारा स्वीकृत किए गए है सभी कार्य शीघ्र पुरा होना चाहिए । अन्यथा घोघरा नाला कोटाडबरी भोजपुर के लोगों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें