रक्षाबंधन व भोजली पर्व पर विजेता बच्चों को तीन महीने का नैटपैक (डाटा) पुरूस्कार मिला
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
बिर्रा-बम्हनीडीह :
विकास खण्ड बम्हनीडीह के अंतर्गत पीएलसी सेमरिया और संकुल पोडीशंकर के द्वारा रक्षाबंधन और भोजली पर्व पर बच्चो के लिए आनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आनलाईन कार्यक्रम के सूत्रधार बीआरसी बम्हनीडीह हिरेन्द्र बेहार संकुल प्रभारी पोडीशंकर बसंत चतुर्वेदी,स्वीकृति मंच विकास खण्ड प्रभारी बम्हनीडीह उमेश कुमार दुबे व शैक्षिक समन्वयक शैलेश दुबे जी रहे।कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार कुर्रे श्रीमती मंजूषा मिंज और दिलीप कुमार भारती ने किया। प्रतियोगिता में बेस्ट मेंहदी डिजाइन के विजेता ज्योति साहू रायपुर बेस्ट रक्षाबंधन फोटोग्राफ के विजेता रागिनी साहू बालोद और बेस्ट भोजली फोटोग्राफ के विजेता छाया भारद्वाज जांजगीर चाम्पा बने।कार्यक्रम मे भाग लेने वाले छात्र छात्राओं मे अंजली पटेल नमिता पटेल छाया भारद्वाज नेहा भारद्वाज दुर्गा साहू लीना चक्रधरी पूजा पटेल आशा साहू बबीता पटेल शिवानी साहू रूपेश कुमार चक्रधरी शामिल रहे।विजेताओं को चयन समिति के निष्पक्ष निर्णय द्वारा चुना गया।चयन समिति मे उमेश कुमार दुबे शैलेष कुमार दुबे श्रीमती मंजूषा मिंज मैडम जांजगीर चाम्पा कोमल गुरू सर राजनांदगांव हिमकल्याणी सिन्हा मैडम बेमेतरा शामिल थे।विजेता बच्चो को स्वीकृतिमंच के नवाचारी आनलाईन पुरस्कार वितरण के अंतर्गत 3 महीने का मोबाइल डाटा का रिचार्ज विकास खण्ड प्रभारी स्वीकृति मंच उमेश कुमार दुबे और ब्लाक संचालन समिति कृष्ण कुमार कुर्रे के द्वारा प्रदान किया गया।इस आनलाईन प्रतियोगिता की सराहना करते हुए डाईट से विकासखंड प्रभारी गोपेश कुमार साहू जी ने सभी छात्र छात्राओ के उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की कमना की।विजेताओ की घोषणा करते हुए विकास खंड श्रोत समन्वयक हिरेन्द्र कुमार बेहार जी इस आनलाईन कार्यक्रम आयोजन को एक नवाचारी और छात्र छात्राओ के सर्वांगीण विकास के लिए एक अनुपम पहल मानकर कार्यक्रम की सराहना कर सभी को बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें