स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या मे जुर्माना के बंधन मे बंधे अनेक वाहन चालक
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
चांपा / स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या मे लोग अपने अपने वाहनों से गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे थे किन्तु उन्हें मालुम नहीं था कि वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जुर्माना की बंधन मे बंध जाएंगे । दरअसल आज शाम लगभग छै बजे स्थानीय पुलिस बल द्वारा बेरियर चौक मे अचानक दोपहिया चार पहिया वाहन चालकों को रोक कर वैध अवैध कागजातों की छानबीन की जाने लगी । अचानक से हुए इस कार्यवाही मे वाहन चालकों मे हड़कंप मच गया । कई वाहन चालक अपने वाहनों के साथ पीछे मुड़कर भागते दिखे तो कई वाहन चालक सामने से ही पुलिस जवानों को चकमा देकर भागते नजर आए । जो वाहन चालक पुलिस जवानों की पकड़ मे आए और उनके कागजात सही नहीं थे उन्हें जुर्माना रुपी बंधन मे बंधना पड़ा ।
उल्लेखनीय है कि बेरियर चौक मे यातायात सिपाहियों की ड्यूटी लगी रहती है ।और समय समय पर यातायात विभाग द्वारा भी यहां इस तरह की कार्रवाई की जाती है । लेकिन कभी कभी अचानक से स्थानीय पुलिस थाना के सिपाहियों द्वारा इस तरह कार्यवाही किए जाने से से इनके बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो जाती है ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें