राष्ट्रीय हाथ करघा दिवस पर भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ द्वारा बुनकरों का सम्मान किया गया
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
चांपा / सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के सभागार मे राष्ट्रीय हाथ करघा दिवस के अवसर पर सात अगस्त को भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ जिला जांजगीर-चांपा द्वारा बुनकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पुरुषोत्तम देवांगन, सह संयोजक हेतराम देवांगन , विशेष आमंत्रित सदस्य कमल देवांगन , नंदकुमार देवांगन, व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र देवांगन व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत थवाईत महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संगीता पाण्डेय, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी देवांगन मंचस्थ थे ।
समारोह का शुभारंभ भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा . श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों का पुष्पहार एवं श्री फल से स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा कि हाथ करघा और बुनकरों का संबंध देश की आजादी के आंदोलन से भी रहा है । 1905 मे ही बुनकरों के सम्मान के लिए तिथी तय हो गई थी लेकिन आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 मे सात अगस्त को राष्ट्रीय हाथ करघा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करके बुनकरों का मान सम्मान बढ़ाया है । जितेन्द्र देवांगन ने बुनकरों द्वारा चुपके चुपके धर्मांतरण किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे बीच एक समस्या बनकर उभर रहा है इसे रोकने के लिए हमे संगठित होकर कार्य करना होगा । समारोह को कार्तिकेश्वर स्वर्णकार , कमल देवांगन नंदकुमार देवांगन , नारायण देवांगन तथा अनंत थवाईत ने भी संबोधित किया ।
समारोह के दौरान 80 महिला पुरुष बुनकरों को सम्मान पत्र भेंट किया गया । समारोह के प्रथम सत्र का संचालन हेतराम देवांगन एवं द्वितीय सत्र का संचालन अनंत थवाईत ने किया तथा आभार प्रगट जिला संयोजक नारायण देवांगन ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे विजय देवांगन संजय देवांगन , सुदर्शन देवांगन जीवन देवांगन फत्ते चंद देवांगन बलराम देवांगन मनोज देवांगन श्रीमती लक्ष्मी बाई बृहस्पति बाई ललिता आदि का विशेष सहयोग रहा ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें