राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु प्रस्ताव मे भेदभाव न करें अधिकारी :विनो सांडे "जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन"
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
ज्ञापन की प्रतिलिपि
कोरबा / छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विनोद सांडे ने जिला शिक्षाअधिकारी कोरबा को ज्ञापन देते हुये मांग किया हैं कि विगत कई वर्ष से राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु सिर्फ व्याख्याताओं का नाम ही राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिये राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जाता रहा हैं, वही पर सहायक शिक्षक, शिक्षक ,का प्रस्ताव नही भेजा जाता है जिससे जिले के प्राथमिक,व माध्यमिक शाला में अच्छा कार्य कर रहे शिक्षक हतोत्साहित व निराश होते आ रहे हैं इसलिए सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई कोरबा यह मांग करती है कि इस वर्ष राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु तीनों वर्ग के एक एक शिक्षक का नाम पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया जाये ताकि जिले में कार्यरत सहायक शिक्षक, व शिक्षक को भी अवसर मिल सकें।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें