थवाईत (तंबोली) महिला समिति द्वारा कल नागपंचमी उत्सव का आयोजन : समाज की डाक्टर और नर्सों का होगा सम्मान
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
चांपा / थवाईत ( तंबोली) महिला समिति द्वारा कल नागपंचमी उत्सव का आयोजन किया गया है । ब्राम्हण पारा स्थिति हैप्पी भवन मे शाम चार बजे आयोजित उक्त समारोह मे थवाईत समाज की महिला डाक्टर एवं नर्सों का सम्मान किया जाएगा ।
समिति द्वारा सम्मानित होने वाली डाक्टर नर्सथवाईत तंबोली महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री थवाईत ने बताया कि कोरोना काल मे डाक्टरों एवं नर्सों ने अपनी चिकित्सा धर्म निभाते हुए मानव जीवन बचाने का जो कार्य किया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है । कोरोना संकट के समय हमारे समाज की महिला डा.अदिति थवाईत ,आशा थवाईत ,सुमन थवाईत तथा नर्स श्रीमती सुशीला थवाईत ने भी अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन किया है । उनके सेवा कार्यों को देखकर समाज की महिला समिति ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है । कल के आयोजन की तैयारी मे श्रीमती माया तंबोली, श्रीमती कविता थवाईत श्रीमती सीमा थवाईत श्रीमती ममता थवाईत श्रीमती ॠचा थवाईत के साथ ही अन्य सदस्य जुटे हुए हैं ।
उल्लेखनीय है कि नागपंचमी का दिवस थवाईत (तंबोली ) समाज के लिए एक विशेष महत्व का दिवस होता है । नागपंचमी को चौरसिया दिवस के रुप मे पूरे भारत मे मनाया जाता है । पान की आकृति नाग देवता की फन की तरह होता है और पान की खेती तथा व्यवसाय बरई तंबोली समाज का पुस्तैनी व्यवसाय है । इस कारण नागपंचमी का दिवस थवाईत समाज के लिए विशेष महत्व का दिवस होता है । समाज के लोग इस दिन नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना करते हैं।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें