जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर और सरपंच श्रीमती लखेकुमारी चंद्र कुमार राठौर की विशेष उपस्थिति में ग्राम सिवनी में लगा राखी का बिहान बाजार
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
ग्राम सिवनी में लगा बिहान बाजार रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर हमारे ग्राम सिवनी में 21 अगस्त को प्रगति महिला स्व सहायता समूह द्वारा अलसी केला भिंडी अमारी वह चेंज भाजी के रेशे की रंग बिरंगी आकर्षक राखियां महिला समूह द्वारा विक्रम या गया बिहान बाजार में खरीदारी करने पहुँची जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर सरपंच श्रीमती लखे कुमारी चंद्र कुमार राठौर पंच श्रीमती गौरी नामदेव श्रीमती भगवती देवांगन श्रीमती सुनीता सारथी गज्जू बरेठ पंचगढ़ और गांव के नागरिक लोमस देवांगन अमर बरेठ रानू राजपूत द्वारा राखी की खरीदी की गई जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में महिला समूह को आगे बढ़ाने के लिए बिहान समूह में जुड़ने का अपील किया है बिहान समूह में जो भी योजनाएं संचालित होती है वह केंद्र सरकार की योजना होती है और शासन की अनेक योजनाओं का लाभ उठाएं महिला समूह द्वारा निर्मित किए गए देशी राखी ही खरीदें अन्य देशों से बने राखी ना खरीदें हमारे गांव की महिलाओं को ही आगे बढ़ाना है कि उन लोगों को रोजगार मिल सके महिला समूह को आगे बढ़ाने के लिए उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा प्रयास किया जाएगा एफ एल सी आर पी श्रीमती टिकेस्वरी राठौर भी उपस्थित रहे।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें