नैक पियर टीम के सदस्यों ने साइंस कालेज के भूतपूर्व छात्रों से किया विमर्श

 संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत

रायपुर - साइंस कॉलेज रायपुर के भूतपूर्व छात्रों से, महाविद्यालय में पधारे "नैक पियर टीम" के सदस्य पंडित विद्यासागर (पूर्व कुलपति), डॉ मोहम्मद हुसैन (जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली) एवं डॉ एम. सत्यनारायण (प्राचार्य गवर्नमेंट ऑटोनॉमस कॉलेज, काकीनाडा, आंध्र प्रदेश) के समक्ष विमर्श हुआ।

एल्यूमिनी समिति के अध्यक्ष श्री अंजय शुक्ला ने सर्वप्रथम एल्यूमिनी समिति की गतिविधि एवं महाविद्यालय के विकास में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

तत्पश्चात "नैक पियर टीम" के सदस्यों ने एल्यूमिनी से अलग-अलग विषयों पर जानकारी प्राप्त की। करीब 15 पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए।

"नैक पियर टीम" ने महाविद्यालय तथा उनकी गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की।  उन्होंने कहा कि 'देश में लगभग 42000 महाविद्यालयों में, ऐसा कोई महाविद्यालय नहीं है जहां चार संग्रहालय हो।'

"नैक पियर टीम" ने एल्यूमिनी कमेटी की सक्रियता एवं महाविद्यालय के प्रति किए गए कार्यों की प्रशंसा की।

आज हुए विमर्श में, भाग लेने के लिए राज्य के बाहर तथा छत्तीसगढ़  के कोने कोने से पूर्व छात्र उपस्थित हुए।उपस्थित छात्रों में उच्च प्रशासनिक, पुलिस, वन, शैक्षणिक तथा अन्य क्षेत्र के अधिकारीगण एवं गणमान्य सम्मिलित हुए, जिनमे एलुमनी समिति से अध्यक्ष श्री अंजय शुक्ला, कुलसचिव डॉ गिरिषकांत पांडे, महासचिव श्री रविंद्र मिश्रा, वन मंडलाधिकारी श्रीउत्तम गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राहुल शर्मा,जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विकास पाठक, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश मिश्र, डॉ अमिताभ बनर्जी प्राचार्य छत्तीसगढ़ कॉलेज Dr गजेंद्र प्राचार्य, CA कांतिलाल जैन, संतोष साहू,डॉ वर्णिका शर्मा मनिषकांत सोनी, काजी नूर,नवीन मलेवार, राजीव लोचन श्रीवास्तव, शिव कुमार शर्मा, शैलेश शर्मा आदि उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम