पार्षद नागेन्द्र गुप्ता ने ठेकेदारों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की : कहा नगर विकास पहली प्राथमिकता होनी चाहिए

 संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत

 


चांपा  नगर पालिका परिषद चांपा में विगत 15 दिनों से ठेकेदारों ने कार्यपालन अभियंता के स्थानांतरण को लेकर सभी प्रकार के निर्माण कार्य बंद कर नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे नगर के सड़क नाली निर्माण सहित रखरखाव के प्रभावित हुए हैं जिस पर पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों से बातचीत कर हड़ताल समाप्त करने के अपील की है ठेकेदारों से कहा कि आपस में स्वास्थ्य प्रतियोगिता रखना चाहिए पिछले दरवाजे से एकाधिकार जैसी बात समाप्त होनी चाहिए साथ ही अधिकारियों से कहा कि ठेकेदारों की समस्या का समाधान नियमानुसार निकालकर करना चाहिए जिससे नगर  विकास बाधित ना हो वही अध्यक्ष एवं पी आई सी के सदस्यों के द्वारा कार्यपालन अभियंता के पद को समाप्त करने वाले संकल्प के बारे में कहां की अध्यक्ष एवं पीआईसी की सदस्यों की प्राथमिकता नगर विकास होनी चाहिए मेरे लिए चांपा एवं चांपा की जनता की सेवा सर्वप्रथम है और चांपा एवं चाम्पा की जनता की गरिमा कैसे बढ़े यह प्रयास हमेशा से रहा है अध्यक्ष एवं पी आई सी के सदस्यों को चाहिए की वह नगर हित को सबसे पहले ध्यान में रखकर कार्य करें उनके द्वारा  धरना प्रकरण एवं अभियंता पद समाप्त करने वाले निर्णय से शासन एवं पार्टी की छवि को धक्का लगा है क्योंकि अभियंता को हटाने वाले संकल्प में जिस पत्र का हवाला देकर कार्य किया गया है उसमें दो पत्रों को सम्मिलित कर किया गया है पहला पत्र दिनांक 13 जुलाई 2021 एवं दूसरा पत्र भाजपा शासन काल का पत्र दिनांक 2 सितंबर 2016 का उल्लेख है दोनों पत्रों के बीच 5 वर्ष का अंतराल है इससे साबित होता है यह षड्यंत्र के तहत किया गया   कृत्य है यह कदम आत्मघाती है  चांपा की जनता जो अपने मूलभूत सुविधाओं के लिए गोली खाई है उसके साथ कुठाराघात है चांपा की आत्मा को चोट पहुंचाई गई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम