तीन सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूल ,कार्यालय बन्द रखकर अधिकारी, कर्मचारी दिखाएंगे अपनी ताकत

संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत



(चांपा ) अधिकारी -कर्मचारी फेडरेशन के आव्हान पर समस्त अधिकारी कर्मचारी 3 सितंबर को अवकाश पर रहेंगे प्रदेश भर के स्कूल एवं कार्यलय बंद रहेंगे.

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री यशवन्त सिंह वर्मा एवं   सम्भागीय अध्यक्ष बिलासपुर डा. अशोक गुप्ता  ने बताया कि केंद्र के समान 28 प्रतिशत महँगाई भत्ता, शिक्षक संवर्ग लिपिक सहित अन्य कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने,सभी संवर्ग की पदोन्नति समयमान वेतनमान के लाभ सहित 14 सूत्रीय मांग को लेकर  3 सितंबर 2021 को  अधिकारी कर्मचारी  फेडरेशन के बैनर तले शिक्षक सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे.

3 सितंबर के आंदोलन की तैयार में विद्यालय विद्यालय, कार्यलय कार्यालय संपर्क/बैठके जारी है. अधिकारी कर्मचारियों में आन्दोलन को लेकर काफी उत्साह है.

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह प्रांतीय महामंत्री यशवन्त सिंह वर्मा प्रान्तीय संगठन मंत्री प्रदीप शर्मा  संभागीय अध्यक्ष  डा. अशोक गुप्ता जिला अध्यक्ष ऋषि पटेल  बिलासपुर, तरूण राठौर कोरबा अनिल यादव रायगढ़, पीला राम पटेल सक्ती, धन्य कुमार पांडेय जांजगीर चापा, नारायण भास्कर मुंगेली ने समस्त शिक्षकों से 3 सितंबर 2021 के आंदोलन में सम्मलित होकर सफल बनाने की अपील की है.




टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम