मुस्लिम जमात द्वारा मातमी जुलूस के साथ मोहर्रम पर ताजिया निकाली गई
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
चांपा - मोहर्रम के मौके पर कल रात नगर मे मुस्लिम जमात द्वारा ढोल ताशे के साथ ताजिया निकाली गई ।
हज़रत इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की कर्बला मैदान मे हुए शहादत को याद करते हुए मनाए जाने वाले इस मातमी त्यौहार पर हजरत इमाम हुसैन और इमाम हसन के मकबरों के प्रतिरूप मे ताजिया बनाकर मातमी जुलूस निकाली जाती है । मोहर्रम की दसवीं तारीख पर कल नगर मे भी ताजिया निकाली गई जिसे बाद मे थाना के सामने लछीबंध तालाब मे विसर्जन किया गया । इस जुलूस मे मुस्लिम जमात के बुजुर्ग युवा एवं बच्चे भी शामिल थे ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें