छ ग की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता जी को दी गई श्रद्धांजलि
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
चांपा / छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता जी की 49वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चाम्पा के कोटाडबरी में मिनी माता चौक पर उनकी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद राजेश अग्रवाल, पार्षद डुग्गु प्रधान, संतोष अनंत व जय सतनाम सेवा समिति के अध्यक्ष दुर्गा कुर्रे उपस्थित थे । सभी ने बारी बारी से मिनी माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए ।
पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने मिनी माता द्वारा समाजिक जागरण की दिशा मे किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि मिनी माता ने बाल विवाह , अंधविश्वास, छुआछूत की भावना को समाजिक विसंगति मानते हुए इसके खिलाफ महिलाओं के बीच जनजागरण अभियान चलाया था। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के हित मे विशेष कार्य किए जाने के फलस्वरूप ही उन्हें "माता" की उपाधि मिली । एक बड़े क्षेत्रफल के सिंचाई के लिए बनाए गए बांगो बांध को भी मिनी माता बांध के नाम से जाना जाता है ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें