शहीद सुधीर पाठक की प्रतिमा की ऐसी हुई सफाई कि अंदर की सफेदी देने लगी दिखाई : संवाद यात्रा की खबर का हुआ असर


संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत 


चांपा / बापू बालोद्यान के पास स्थापित शहीद सुधीर पाठक की प्रतिमा की बदहाली और गुमनामी का समाचार "संवाद यात्रा" मे प्रसारित होने के बाद स्थानीय प्रशासन की नींद खुली और आज उक्त प्रतिमा की सफाई कराई गई । सफाई भी ऐसी हुई कि ऊपर का रंग मिटते हुए प्रतिमा के अंदर से मस्तक कान और सीने के पास सफेदी दिखाई देने लगी । खैर थोड़ी बहुत ही सही पर स्थानीय प्रशासन द्वारा आज प्रतिमा की साफ सफाई कराने की सुध तो ली गई । सफाई कराने के पीछे एक कारण यह भी है कि कल पंद्रह अगस्त है। और नगर के जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों के बीच बापू बालोद्यान मे सार्वजनिक रुप से स्वतंत्र दिवस मनाया जाएगा । ऐसी स्थिति मे फजीहत से बचने के लिए बापू बालोद्यान के साथ साथ शहीद स्मारक और शहीद सुधीर पाठक की प्रतिमा की साफ सफाई कराई गई ।

उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर को शहीद सुधीर पाठक की पुण्यतिथि है । और लोगों द्वारा उम्मीद की जा रही है कि पांच सितंबर तक प्रतिमा स्तंभ मे विधिवत शिलालेख लगाकर लोकार्पण की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी। 



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम