अभियंता को हटाने , अभियंता का पद समाप्त करने , तथा अभियंता पद यथावत रखने की मांग बनाम भाजपा पार्षदों की भूमिका । पार्षद संतोष सिंह जब्बल ने दी स्पष्टीकरण


संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत 


चांपा - एक ओर ठेकेदार संघ द्वारा ईई हटाओ आंदोलन का भाजपा पार्षदों द्वारा समर्थन करना दूसरी ओर उन्ही भाजपा पार्षदों द्वारा पालिका के पीआईसी द्वारा अभियंता पद को हटाने की अनुशंसा का विरोध करना नगर मे जन चर्चा का विषय बना हुआ है ।  उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद चांपा के पीआईसी द्वारा कार्यपालन अभियंता पद को चांपा पालिका से समाप्त करने के कथित अनुशंसा के विरोध मे बीते पच्चीस अगस्त को भाजपा द्वारा रैली निकाली गई थी और पालिका के नेता प्रतिपक्ष पुरूषोत्तम शर्मा के लेटर पेड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर  मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था । इस रैली मे भाजपा के पार्षद भी शामिल थे । किन्तु आज उन्ही भाजपा पार्षदों एवं वर्तमान तथा पूर्व भाजपा पदाधिकारियों का फोटो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ जिसमें वे भजिया खा रहे थे तो यह जन चर्चा का विषय बन गया । लोग कहने लगे कि ईई को लेकर एक ओर विरोध और एक ओर समर्थन किया जाना समझ से परे है ।

पार्षद संतोष सिंह जब्बल ने किया स्थिति स्पष्ट 

जब विरोध और समर्थन वाली चर्चा को लेकर संतोष सिंह जब्बल से इस संबंध मे वास्तविक जानकारी मांगी गई तब उन्होंने बताया कि ठेकेदार संघ द्वारा पालिका मे पदस्थ इंजिनियर तिग्गा को चांपा से हटाने की मांग किया जा रहा है जिसका हमने समर्थन किया है । दूसरी ओर पालिका मे पीआईसी सदस्यों ने कार्यपालन अभियंता पद को ही समाप्त करने का अनुशंसा किया है जिसका हमने विरोध किया है । 

संतोष जब्बल ने कहा कि इस मामले को लेकर नगर के लोगों को भ्रमित नहीं होना चाहिए । एक तरफ व्यक्ति विशेष को हटाने की मांग है तो दूसरी तरफ पद समाप्ति की अनुशंसा का विरोध है ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम