चाइना का बना हुआ नहीं, चेंच भाजी से बना राखी बांधे भाई की कलाई पर । इस बार राखी खरीदें बिहान बाजार से , स्व सहायता समूह की बहनों ने राखी बनाई है बड़े प्यार से ।। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने स्व सहायता महिला समूह द्वारा निर्मित राखी उपयोग करने की अपील की ।
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
चांपा / सिवनी / जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र रठोर ने महिलाओं से अपील की है कि क्षेत्र की स्व सहायता महिला समूहों द्वारा निर्मित राखी का उपयोग करते हुए अपने भाईयों की कलाई पर बांधें ,और इस बार राखी मे अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति और सोंधी माटी की खुशबू बिखेरें ।
एक ओर चाइना मे बने राखी को हमारे देश की बहनों द्वारा भाई की कलाई मे बांध कर रक्षा की कामना की जाती रही है तो दूसरी ओर वही चाइना हमारे देश की सुरक्षा मे बाधक बना हुआ है ।
विगत कुछ वर्षों से हमारे तीज त्यौहार के वस्तुओं पर चाइना का प्रभाव बढ़ा था। और हम चाइना मे बने वस्तओं को बढ़े शौक से खरीदते थे । राखी जैसे त्योहार पर भी चाइना का प्रभाव बढ़ गया था । चाइना मे बने रंगीन राखियों की खरीदारी करते थे । लेकिन जब से भारत चीन सीमा पर तनाव बढ़ा और प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारतीय बाजार मे चीन की दखलअंदाजी पर प्रतिबंध लगाना शुरू किया तब से देश के लोगों मे भी चीन के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है । और चीन मे बने वस्तुओं का बहिष्कार करने लगे हैं । मोदीजी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा देकर लोगों मे स्वदेशी की भावना को बढ़ाने का काम भी किया है । स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने की दिशा मे स्व सहायता समूह की महिलाओं का योगदान दिनों दिन बढ़ रहा है । राखी जैसे त्योहार पर अब स्व सहायता समूह की बहनों ने साग शब्जी के रेशे से राखी बनाकर एक ओर जहां लोगों को अपनी संस्कृति अपनी माटी से जोड़ने का काम किया है तो दूसरी ओर इन बहनों ने प्रधानमंत्री मोदीजी के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने की दिशा में काम किया है ।
जिला मुख्यालय जांजगीर मे आज 17 अगस्त से शारदा मंदिर के पास गांधी भवन मे जिला स्तरीय बिहान बाजार आयोजित है । इस बिहान बाजार मे ग्रामीण क्षेत्र की स्व सहायता महिला समूहों द्वारा बनाई गई अलसी ,केला, भिंडी ,अमारी, व चेंच भाजी के रेशे से निर्मित राखी मुख्य आकर्षण होगी । तो आइए इस बार राखी के त्योहार को अपनी छत्तीसगढ़ की सोंधी माटी की सुगन्ध से सराबोर करते हुए इन राखियों का उपयोग करें ।
इस बार राखी खरीदें बिहान बाजार से
स्व सहायता समुह की बहनों ने
राखी बनाई है बड़े प्यार से.....









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें