देश की भविष्य हैं बालिकाएं -हरिराम जायसवाल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

 

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत


बिर्रा-राजीवगांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा में छात्राओं का तिलक वंदन व पुस्तक वितरण कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।इस अवसर पर सहायक जिला परियोजना अधिकारी हरिराम जायसवाल,व्याख्याता मनोज कुमार तिवारी,स्वीकृति मंच विकासखंड प्रभारी उमेश दुबे, जनभागीदारी अध्यक्ष शत्रुघन निषाद, प्राचार्य तोषण तिवारी, प्रधानपाठक मुरारीलाल,लक्ष्मी देवांगन,मणीलाल कश्यप,अरूण कश्यप,लक्ष्मी डडसेना,शैलेष दुबे,जितेन्द्र तिवारी,रामकिशोर देवांगन, अधीक्षिका पुष्पा पटेल व रंजना श्रीवास ने सर्वप्रथम मां सरस्वती और माता कस्तुरबा गांधी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना किया गया।इस अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार बालिका शिक्षा पर जोर दे रही है। बालिकाओं के बौद्धिक विकास के लिये यह संस्था सर्वोत्तम है। जहां बच्चे घर के माहौल जैसी सुविधाएं और शिक्षा प्राप्त करती है।इस समय वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हमें कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करते हुए अध्यापन कार्य कराने होंगे।इस अवसर पर प्रधानपाठक श्री थवाईत जी व शत्रुघन निषाद ने भी मार्गदर्शन दिया। विद्यालय के छात्राओं को तिलक वंदन कर पाठकीय पुस्तकें व मास्क का वितरण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आम,अमरूद,अशोक आदि पौधों का रोपण भी किया गया।इस कार्यक्रम में श्रीमती ममता कर्ष, सुषमा भगत,तेजेश्वनी पटेल,अंजली साहू सहित पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र तिवारी ने और आभार अधीक्षिका पुष्पा पटेल ने किया।





टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम