नगरपालिका परिषद चांपा के उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन ने राष्ट्रीय हाथ करघा दिवस पर बुनकरों के साथ ही क्षेत्र वासियों को दी बधाई .....
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
चांपा / राष्ट्रीय हाथ करघा दिवस पर बुनकरों एवं क्षेत्रवासियों को नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन ने बधाई दी है । उन्होंने कहा कि हाथ करघा के क्षेत्र से जुड़े बुनकरों ने हमेशा स्वदेशी जागरण के मंत्र को आत्मसात करते हुए अपनी संस्कृति और धरोहर को बचाने का कार्य किए हैं ।
कोरोना संकट काल मे बुनकरों की हालत दयनीय हुई है । फिर भी वे जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे हैं ।
हरदेव देवांगन ने आगे बताया कि पिछले दिनों हाथ करघा संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मोती लाल देवांगन जी ने शिक्षा मंत्री से मिलकर स्कूलों मे शीघ्र ही वस्त्र आपूर्ति करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है । यदि शासन स्तर पर इस संबंध मे शीघ्र पहल की जाती है तो कोरोना की मार झेलते प्रदेश के बुनकरों को थोड़ी राहत जरूर मिलती ।
हरदेव देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ हाथ करघा संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन जी ने अपने स्तर पर प्रयास करते हुए कोरोना काल मे बुनकरों को रोजगार दिया है और उनका आत्मबल बढ़ाने का कार्य किया है । आज राष्ट्रीय हाथ करघा दिवस के अवसर पर संवेदनशील अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन जी का भी हम आभार करते हुए उन्हें बधाई देते हैं।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें