वर्तमान विषम परिस्थितियों में सीमित संसाधनों में अधिकतम की प्राप्ति का साधन स्वीकृति मंच:: कौशिक
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
बिर्रा / वर्तमान विषम परिस्थिति में जिला स्तर से लेकर ब्लॉक तक के प्रत्येक स्कूलों में नवाचार को बढ़ाना व बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का उपाय करने के लिए दिनांक-12-08-2021को विकासखंड बम्हनीडीह के नवाचार स्वीकृति मंच के ब्लाक संचालन समिति,संकुल समिति व संकुल प्राचार्यों की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक हुई।
वर्चुअल बैठक में प्राचार्य संकुल समन्वयक व नोडल व्याख्याताओं को जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कौशिक जी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है ऐसे कठिन समय में अत्यंत ही योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई कराने का विकल्प है स्वीकृति मंच जिसमें नवाचारी उत्साही शिक्षकों के द्वारा सीमित समय और संसाधन के साथ अधिकतम उपलब्धि को प्राप्त करना होगा।विद्यार्थी अभी भी स्कूलों से दूर हैं ऐसे में शिक्षकों पर बच्चों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी और बढ़ गई है ऐसे विषम समय में सीमित संसाधनों में ही अधिकतम के प्राप्ति का साधन है स्वीकृति मंच का कार्य होगा उन्होंने आगे कहा की नए संकुलों में पीएलसी का गठन कर इस कार्य में जो ऑफलाइन क्लास ऑनलाइन क्लास व मोहल्ला क्लास से लेकर सामान्य विद्यालयीन परिस्थितियों में भी सहयोग लिया जा सकता है।
स्वीकृति मंच के प्रमुख जिला समन्वयक यू के रस्तोगी ने कहा कि नवाचार स्वीकृति मंच के गठन का उद्देश्य आपको निरंतरता से सक्षम बनाना और साझा प्रयास को सहयोग देना है शिक्षक स्वयं स्वीकृति देकर विद्यालय के छात्रों के लिए विषम परिस्थितियों में भी छात्रों को शिक्षा से जोड़ना व पाठ्यक्रम पूर्ण कर बच्चों में ऐसे कौशल विकसित करना होगा कि छात्र स्वयं को आकस्मिक परिस्थिति के लिए तैयार है वर्तमान समय में बहुत सारे प्रयास किये जा रहे हैं उन सभी में स्वीकृति मंच प्रासंगिक है क्योंकि चिंतनशील शिक्षक स्व प्रेरित होकर एक सुदृढ़ शिक्षक समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को आनंददायी और उनकी रूचि के अनुरूप बनाना है।
एपीसी एच के जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा के लिए कठिन समय है ऐसे समय में शिक्षक स्वयं आगे आकर नवाचार करके बच्चों को आनलाइन आफलाइन मोहल्ला क्लास में जोड़ने का कार्य शिक्षा को प्रभावी बनाने नये आयाम देने के उद्देश्य से स्वीकृति मंच उन समस्त कौशलों पर कार्य करने वाला है जिसमें छात्र छात्राओं को नई सदी के कौशलों से युक्त करने के लिए स्वीकृत मंच सतत प्रयत्नशील रहेगा।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के बंजारे बीआरसी एच के बेहार जी ने कहा की वर्तमान समय में स्वीकृति मंच न केवल शासन के पढ़ाई तुहर दुवार के लिए उपयोगी है वर्तमान सामान्य परिस्थितियों में विद्यालय समय में उतना ही उपयोगी है मूल रूप से हम शिक्षक की क्षमता के उन्नयन और बच्चों के संपूर्ण क्षमता पर आधारित शिक्षण प्रक्रिया में शिक्षकों का सहयोग कर रहे हैं बच्चों में बात को बताने के स्थान पर उनके सीखने के कौशलों को सिखाने पर जो देना आवश्यक है इसके लिए बच्चों को सीखने का वातावरण देना महत्वपूर्ण है।
विकासखंड प्रभारी स्वीकृति मंच उमेश कुमार दुबे ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगन व मेहनत जरूरी है इस मंच के माध्यम से शिक्षा के नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा।
आज के वर्चुअल बैठक में दिनेश कौशिक जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा जिला प्रमुख समन्वयक स्वीकृति मंच यू के रस्तोगी एपीसी एचआर जायसवाल विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के बंजारे सहायक विकास खंड अधिकारी हिमांशु मिश्रा बीआरसी एच के बेहार जिला प्रभारी दीपेश पुरोहित स्वीकृति मंच जांजगीर चांपा प्राचार्य,समन्वयक व स्वीकृति मंच के संचालन समिति, संकुल समिति आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दीपेश पुरोहित जी व आभार प्रदर्शन उमेश कुमार दुबे ने किया।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें