भाजपा मण्डल सारागाँव की मण्डल स्तरीय बैठक ग्राम पंचायत सिवनी में मण्डल प्रभारी गोपी सिंह ठाकुर सह प्रभारी डॉ नरसिंह साहू जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर जी के उपस्थिति में संपन्न हुई।

 संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत



सारागांव / गत दिनों सारागांव भाजपा मंडल की बैठक हुई । बैठक का शुभारंभ भारत रत्न पं. अटलबिहारी वाजपेयीजी के छाया चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ से स्वागत कर अध्यक्ष ठाकुर प्रभास सिंह ने अध्यक्षीय भाषण दिया। प्रभारी श्री ठाकुर जी ने डाटा एण्ट्री एवं बूथ कमेटी गठन का समिक्षा कर शेष बूथ कमेटी का कार्य पूर्ण सप्ताह भर के अंदर पूर्ण करने का आग्रह किया, साथ ही टीम भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के  मार्गदर्शन लेकर कार्य करने का आग्रह किया। सह प्रभारी डॉ नरसिंह साहू ने मण्डल एवं शक्ति केन्द्र प्रभारी की उपस्थिति पर जोर दिया एवं बूथ को मजबूत करने का आग्रह किया।

जनपद सदस्य  सुनील बरेठ,दर्री बंजर ने ली सदस्यता

भाजपा के विचारधारा से प्रभावित होकर जनपद पंचायत बम्हनीडीह के  जनपद सदस्य व सभापति (संचार एवं संकर्म, निर्माण) श्री सुनील बरेठ दर्री बंजर ने सदस्यता ग्रहण किया मण्डल प्रभारी श्री ठाकुर जी ने भगवा गमछा भेंट कर भाजपा प्रवेश कराया सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई ज्ञापित किया।

 बैठक में श्री भुवन भास्कर यादव अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर, सरपंच श्रीमती लखेकुमारी राठौर पूर्व मण्डल अध्यक्ष द्वय बटदेव ऊराॅव, मनमोहन देवांगन, हेतराम देवांगन बुनकर प्रकोष्ठ सह संयोजक प्रदेश,उपाध्यक्ष पुनीराम लहरे,संतोष सोनी महामंत्री प्रमोद देवांगन, रवि गबेल, मंत्री राजेन्द्र राठौर, रामाधीन राठौर कोषाध्यक्ष, अमृत केंवट, जगन्नाथ बरेठ,केशव लाल राठौर, चंद्रकुमार राठौर,कृष्ण कुमार देवांगन  श्रीमती दीपिका शिंदे, जयभवानी देवांगन  बिहारी लाल देवांगन,रविशंकर साहू, जगेश्वर कौशिक, शिवम् राठौर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक का संचालन महामंत्री ने किया एवं समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के साथ हुआ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम