शासकीय हाई स्कूल जाटा में हीरामन कुर्मी ने फहराया तिरंगा
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
कमरीद / स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर शासकीय हाई स्कूल जाटा में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला विकास प्रबंधन समिति शासकीय हाई स्कूल जाटा के अध्यक्ष हिरामन कुर्मी, विशिष्ट अतिथि अनिता सपन मिरी सरपंच ग्राम पंचायत जाटा ,मोहर साय मिरी अध्यक्ष शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जाटा उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त करते हुए शाला विकास प्रबंधन समिति शासकीय हाई स्कूल जाटा के अध्यक्ष हिरामन कुर्मी ने कहा कि आजादी दिलाने में जो महापुरुषों , स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो ने अपनी जान की कुर्बानी दी उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनको मेरा शत् शत् नमन आज हम जो स्वतंत्र वातावरण में जीवन जी रहे हैं वह उन वीर बलिदानी महापुरुषों की देन है । संविधान ने जो हमें मौलिक अधिकार व कर्तव्य दिये है उसका पालन करते हुए सम्प्रभुता , एकता एवं अखंडता को बनाए रखना है और भाई चारे सौहार्द्रता को बनाए रखना है। विशिष्ट अतिथि अनिता सपन मिरी, मोहर साय मिरी ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दिए। आयोजित कार्यक्रम में हिरामन कुर्मी, अनिता सपन मिरी, मोहर साय मिरी , प्रमोद पाटले , अनिता महंत, शिक्षक गण डोलेश्वर प्रसाद यादव, गया प्रसाद राज , रामेश्वर प्रसाद सोनत, बद्री विशाल कौशिक, मुरली मनोहर राठौर , संजय देवांगन , मालिक राम मिरेन ,शारदा अनंत , राजाराम कर्ष, छेदीलाल रात्रे , सुशील कुमार बंजारे , जगन्नाथ बंजारे , जमुना सिंह नेताम , प्रेम सिंह , राम कुमार पाटले , सहित छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें