शब्जी बाजार मे छिड़ा दो सांडों के बीच युद्ध : चार पांच शब्जी वालो का हुआ भारी नुक़सान
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
नगर के बीच मे स्थित हटरी ( शब्जी) बाजार मे कल दो सांडों के बीच जबरदस्त युद्ध छिड़ा । बीच बाजार मे अचानक से हुए सांडों के इस युद्ध से अफरातफरी मच गई । कुछ लोग अपनी जान बचाने इधर उधर भागे तो कुछ लोगों ने डंडा पकड़कर तथा कुछ लोगों ने पानी छिड़क कर सांडों को भगाने का प्रयास किया । भारी मशक्कत के बाद सांड वहां से लड़ते-लड़ते दूर हुए । लेकिन इस बीच जमीन पर बोरे बिछाकर शब्जी बेचने वाले चार पांच लोगों का भारी नुक़सान हुआ । सांडों ने लड़ते लड़ते उनके शब्जी को सड़क पर बिखरा कर रौंद डाला ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें