हमारी इच्छा-सबको शिक्षा : प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कक्षाएं

 

संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत


कोरोना महामारी के इस दौर में जहां शिक्षा इतनी प्रभावित हुई है वहीं शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की मुहिम प्रारंभ हो चुकी है ऐसी परिस्थिति में हमारे बीच एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने निशुल्क शिक्षा प्रदान कर ऐसे विद्यार्थियों की सहायता कर रहे हैं। जो विद्यार्थी इस महामारी में अपने घरों से बाहर जाने और विभिन्न संस्थानों में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं कारण यह कोरोना महामारी हो या आर्थिक समस्या वह सभी जरूरतमंदों को लाइव कक्षा के माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। "एपीजे सर एकेडमी" के नाम से संचालित यह संस्था "हमारी इच्छा सबको शिक्षा" के इस मुहिम के साथ सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विभिन्न विषयों पर निशुल्क शिक्षा मोबाइल ऐप एवं यूट्यूब के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं संस्था के संचालक इंजीनियर पुष्पेंद्र जायसवाल जो कि जांजगीर चांपा के मूल निवासी हैं। उन्होंने इस महामारी के बीच प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विद्यार्थियों की समस्याओं पर गहन विचार कर यह कदम उठाया है, उन्होंने "एपीजे सर एकेडमी" के नाम से एक मोबाइल ऐप डेवलप किया जिसे गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड एवं लॉगिन कर विद्यार्थी निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वे यह शिक्षा अपने यूट्यूब चैनल "ए पी जे सर एकेडमी" के माध्यम से भी दे रहे हैं, अभी तक उनके विडियोज को 10000 से ज्यादा लोगों ने देखा है एवं हजारों विद्यार्थी घंटों तक पढ़ाई कर चुके हैं। एपीजे सर एकेडमी द्वारा संचालित निशुल्क जाएं सीजी पीएससी, सीजी व्यापम, सीजी पुलिस, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण है। एपीजे एकेडमी ना केवल लाइव कक्षाएं संचालित करते हैं बल्कि वे विषय से संबंधित लाइव क्विज, टेस्ट एवं स्टडी मैटेरियल भी निःशुल्क प्रदान करते हैं। विषय एवं कैरियर संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या दुविधा को दूर करने के लिए विद्यार्थी मोबाइल ऐप में ग्रुप स्टडी ग्रुप चैट के माध्यम से करते हैं। समस्या जटिल होने पर विद्यार्थी शिक्षक से सीधे चैट के माध्यम से बात करते हैं। संस्था प्रमुख इंजीनियर पुष्पेंद्र जायसवाल का एकमात्र उद्देश्य यह है कि इस कोरोना महामारी के काल में सभी लोगों तक शिक्षा का प्रसार एवं गुणवत्ता निरंतर बनी रहे एवं विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो हमारी इच्छा सबको शिक्षा इस मुहिम को सार्थक बनाना है। संस्था प्रमुख का निवेदन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से है कि वे आगे आए और इस मुहिम को उन सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाए जो भी शिक्षा प्राप्त करने में वंचित रह गए हो

_____________________________________________





टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम