महिला समुह की बहनों के हाथों बनी राखियों से सजेगी आज सिवनी मे बिहान बाजार : जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर ने लोगों से बिहान बाजार से राखी खरीदने अपील की
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
चांपा / सिवनी / कल रक्षाबंधन पर्व है इसको ध्यान मे रखते हुए चांपा के समीपस्थ ग्राम सिवनी के बजरंग चौक में आज 21 अगस्त को अपरान्ह 10 बजे से शाम तक बिहान बाजार लगेगा। जिसमें सिवनी गांव के बिहान के योगेश्वरी स्व सहायता समूह के सहयोग से बहेराडीह गांव के गंगे मईय्या स्व सहायता समूह द्वारा सिवनी के प्रगतिशील किसान श्री रामाधार देवांगन व बहेराडीह के दीनदयाल यादव रेस्टोरेशन फाउंडेशन के टीम के मार्गदर्शन में निर्मित अलसी केला भिंडी अमारी व चेच भाजी के रेशे की रंग बिरंगी आकर्षक राखियां के विक्रय के लिए उपलब्ध होगी। बिहान बाजार में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर, सरपंच श्रीमती लखेकुमारी चंद्रकुमार राठौर, बिहान के एफएलसीआरपी श्रीमती टिकेश्वरी राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगीं।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने आसपास के लोगों से अपील की है बिहान बाजार मे अधिक से अधिक पहुंचे और स्व सहायता समूह की बहनों द्वारा निर्मित राखी से इस बार के राखी त्योहार को खास बनाए ।









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें