स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया सफाई कर्मचारियों का सम्मान

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत



शा.हाई स्कूल बुन्देली में छात्र- छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ मनाई गई। एवम इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दुलारी कश्यप, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री भागवत कश्यप व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  कोरोना महामारी की वजह से शाला न खुलने पर भी गर्मी की छुट्टियों में भी लेखन कार्य जारी रखने हेतु कुमारी मानसी रात्रे कक्षा 10वी को "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" घोषित कर स्मृति चिन्ह दिया गया। साथ ही बुन्देली संकुल के समस्त शाला के सफाई कर्मचारियों को श्रीफल व कम्बल दे कर सम्मानित किया गया। शाला की प्राचार्या श्रीमती अनिता ओहरी ने बताया कि हमारे बच्चे देश के भविष्य है। उन्हें सदैव अनुशासन में रहते हुये  निरंतर पढ़ाई करते रहना चाहिए यही सच्ची देशभक्ति है जो देश को विकास की ओर ले कर जाती है। कार्यक्रम में शाला के शिक्षक श्री भारत लाल यादव, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती प्रतिभा साहारे, श्रीमती वंदना राठौर और स्काउट- गाइड शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पुष्पा शांडिल्य के द्वारा किया गया।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम