नपा ठेकेदारों का धरना दिशा से भटका : अपना पक्ष भी सही ढंग से रख नहीं पा रहे है ।
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
चांपा - नगरपालिका चांपा के ठेकेदारों का आंदोलन दिशाहीन हो चुका है। एक तरफ ठेकेदारों द्वारा धरना प्रर्दशन किया जा रहा तो दूसरी ओर पालिका मे टेंडर प्रक्रिया मे भी शामिल हो रहे है । ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से नगरपालिका परिषद चाम्पा से ई ई को हटाने ठेकेदारों के द्वारा पालिका कार्यालय के सामने गौरव पथ पर हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया जा रहा, दूसरी ओर द्वितीय टेंडर में कुछ ठेकेदार पालिका में बकायदा टेंडर भी भरे हैं। एक ओर टेंडर प्रक्रिया में ठेकेदारों का भाग लेना और दूसरी तरफ हड़ताल और धरना देना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, कहा जा रहा है कि ये कैसा हड़ताल है, या हड़ताल सिर्फ दिखावा है, या हो सकता है कि कुछ ठेकेदारों को हड़ताल का कारण समझ मे न आया हो और ठेकेदारों में दो फाड़ हो गया हो, फिलहाल इस पर कुछ कह पाना अभी संभव नहीं है।
गौरव पथ मे ठेकेदारों द्वारा धरना स्थल मे कथित रुप से भजिया बेचना ,या बांटना , भी चर्चा मे है । ठेकेदारों का धरना का समय भी निर्धारित नहीं है । जब जी मे आए बैठ रहे है और जब जी मे आए पंडाल खाली कर रहे है । आंदोलन के शुरूआत मे कई पार्षदों एवं लोगों का इनको समर्थन मिला था किन्तु पालिका मे पीसीआई द्वारा लिए गए अभियंता पद समाप्त करने की कथित अनुशंसा को लेकर भाजपा द्वारा रैली निकाले जाने एवं ज्ञापन देने के बाद ठेकेदारों को समर्थन देने मे कई लोग हिचकिचा रहे हैं । कुल मिलाकर जिस तरह से धरना प्रदर्शन चल रहा है और ठेकेदार पालिका मे टेंडर प्रक्रिया मे शामिल हो रहे हैं । तथा अपनी मुल मांग को भी सही ढंग से रख नहीं पा रहे है तथा ठेकेदारों के तरफ से कुछ पार्षदों द्वारा स्पष्टीकरण देना इन सब बातों को देखकर यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि ठेकेदारों का धरना प्रदर्शन दिशाहीन हो चुका है ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें