सेवादल सिपाही तथा जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सुधीर बाजपेई ने फहराया तिरंगा
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
चांपा / 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंडित मोहन लाल बाजपेई शा.प्रा.पुत्रीशाला में सेवादल के सिपाही तथा जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुधीर बाजपेई ने ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण पश्चात समेवत स्वर मे राष्ट्रगान हुआ एवं भारत माता की पूजा अर्चना की गई । इस अवसर पर प्रधान पाठक नील कमल डहरिया,शिक्षका गायत्री चंद्रा, ब्रहस्पति पाटले एल्डरमैन अनिल गुप्ता, पार्षद गोविंद देवांगन, नरेंद्र शर्मा,दिप बहादुर साहू,अमन पटेल, बुधराम साहू आदि के साथ ही शाला के विद्यार्थी उपस्थित थे।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें