भोजली का पारंपरिक रुप से पुजा करते हुए विधायक नारायण चंदेल ने कहा महाप्रसाद और मितान बदने की पारंपरिक पर्व है भोजली.

 

संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत

छ. ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जांजगीर चांपा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार भोजली पर्व पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की उन्होंने आज पूर्व पार्षद मोहन यादव के निवास पर मोहल्ला एवं वार्ड वासियों के द्वारा भोजली महोत्सव के पूजा-अर्चना कार्यक्रम में शामिल हुए,  तथा विधिवत रूप से नारियल तोड़कर, धूप जलाकर भोजली की पूजा अर्चना किया तथा क्षेत्र के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।  इस अवसर पर ग्राम नैला के बैगा छतराम कश्यप ने विधिवत रूप से विधायक चंदेल व सभी लोगों को पूजा अर्चना कराया, उन्होंने थाली में सजे भोलजी की आरती की, तथा भोजली पर्व की सभी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी। 


      विधायक चंदेल ने इस अवसर पर कहा कि भोजली हमारे प्राचीन सभ्यता व संस्कृति का जीवंत प्रमाण है, हम रक्षाबंधन के दूसरे दिन इसे पर्व के रूप में मनाते हैं। आज के दिन सभी लोग एक दूसरे को भोजली आदान प्रदान कर महाप्रसाद व मितान बदने की परंपरा है। भोजली हमारे सुख व समृद्धि का प्रतीक है।


    विधायक चंदेल ने इस अवसर पर सभी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी। नैला जांजगीर के मिडिल स्कूल के पास कार्यक्रम में विधायक चंदेल के साथ छत्तराम कश्यप बैगा, जग्गू  कश्यप, करा बाई कश्यप,  लीलाबाई यादव, शांति बाई यादव, शारदा यादव, पूजा यादव,  लक्ष्मी यादव, पुरुषोत्तम कश्यप, गुहादास पांडे, चंद्रभागा कश्यप, बृहस्पति कश्यप, पार्वती यादव, होत्रीका यादव, पार्षद पुष्पेंद्र निर्मलकर, सतीश शर्मा,देव यादव भोला कश्यप, खूबचंद कश्यप, श्रीराम कश्यप, बाबूलाल राठौर, कुमारी दिव्या,मंजू,ज्योति, इंदु यादव, सरस्वती कश्यप, मीना कश्यप, जयराम यादव, शीला कश्यप, जीरा कश्यप, राम अवतार कश्यप, श्रवण कश्यप, गोलू यादव, अंकुश यादव सहित बड़ी संख्या में मोहल्ला व वार्ड की माताएं बहने उपस्थित थी।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम