जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर की विशेष उपस्थिति मे सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ ,जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेन्द्र नामदेव ने गौण खनिज मद से दी कार्य की स्वीकृति

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत





चांपा / ग्राम पंचायत सिवनी के वार्ड नम्बर 1 में मोहल्ले वालों की बहुप्रतीक्षित मांग पर साव के घर से केच्छवा तालाब की ओर सी सी रोड कार्य का भूमिपूजन कार्य का भूमिपूजन किया गया। नम्रता राघवेन्द्र नामदेव जनपद उपाध्यक्ष के गौण खनिज मद से स्वीकृत इस कार्य से मोहल्ले वासियों को तालाब की ओर जाने में कीचड़ से मुक्ति मिलेगी। केच्छवा तालाब में मुक्तिधाम भी है जहां अंतिम कर्म में जाने में लोगो को बहुत परेशानी होती थी। इन समस्याओं को देखते हुए मोहल्ले वासियों ने जनपद उपाध्यक्ष से उक्त मार्ग में सीसी रोड बनाने की मांग की, जिसे उन्होंने अपने गौण खनिज मद से स्वीकृत कर पूरा किया। उक्त कार्य के भूमिपूजन  कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर, ग्राम सरपंच लखेकुमारी चन्द्रकुमार राठौर , भागवत साहू , राजेन्द्र राठौर, केदार साव, पंच गण मनहरण राठौर, रितेश वैष्णव, दिनेश नामदेव, अशोक केवट एवम मोहल्लेवासी उपस्थित थे।




टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम