शा.पूर्व माध्यमिक शाला सोठी में पौधारोपण किया गया
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
पौधारोपण करते शिक्षक शिक्षिकाचांपा / गत 6 अगस्त को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोंठी मे संकुल स्तरीय पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में बम्हनीडीह विकास खंड शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे एवं बम्हनीडीह जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुबेर सिंह उरेती मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। साथ ही विकास खंड सहायक शिक्षा अधिकारी श्रीमती किंडो मैडम शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धन्य कुमार पांडे जी पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरोजिनी बाबूलाल जायसवाल ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती पुष्पा देवी साहेब लाल सूर्यवंशी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कार्तिक राम पटेल ग्राम के वरिष्ठ नागरिक पुनीराम सूर्यवंशी विशिष्ट आतिथ्य के रूप मे उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में संकुल के समस्त प्रधान पाठक एवं प्रतिनिधि शिक्षक शिक्षिका और ग्राम के जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित थे । विकास खंड शिक्षाअधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी सभी को दी गई एवं शाला कक्षा संचालन हेतु प्रोत्साहित किए तथा जिन कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है उन कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑफलाइन मोहल्ला कक्षा तथा ऑनलाइन पढ़ाने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किए ।शाला भवन जर्जर होने एवं कक्षों की कमी को देखते हुए नए भवन हेतु प्रस्ताव मांगी गई । मुख्य कार्यपालन अधिकारी बम्हनीडीह द्वारा शाला में छत दार चबूतरा एवं ट्यूबवेल नल आदि लगवाने का आश्वासन दिया । तत्पश्चात सभी अतिथियो एवं जनप्रतिनिधियों और संकुल के आगंतुक समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा शाला परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए संस्था के प्रधान पाठक पवन कुमार जैन द्वारा लोहे की जालियां लगवाई गई । कार्यक्रम का संचालन सी ए सी खेतरपाल सिंह राज एवं आभार प्रगट शासकीय हाई स्कूल सोंठी के प्राचार्य महेंद्र कुमार द्वारा किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संपन्न हुआ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें