अक्षर साहित्य परिषद एवं महादेवी महिला साहित्य समिति के संयुक्त तत्वावधान मे तुलसी जयंती मनाई गई

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / शशिभूषण सोनी 


 चांपा / साहित्य, कला और संस्कृति का कोई मेल नहीं होता और जब एक ही स्थान पर साहित्यकार, कलाकार और संगीत-प्रेमी एकत्रित हो जाएं तो यह••• स्थल यादगार बन जाता हैं।

ऐसा ही दृश्य साहित्य, कला और संगीत के प्रति समर्पित त्रिवेणी संस्था:अक्षर साहित्य परिषद एवं परिषद की मातृ-संस्था: महादेवी महिला साहित्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में नपा वाचनालय भवन, इंडोर हाल के प्रथम तल पर गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। प्रियदर्शिनी पुरस्कार से सम्मानित कैलाशचंद्र अग्रवालजी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता: श्रीमति सुशीला देवी सोनी {अध्यक्षा:महादेवी महिला साहित्य समिति} एवं श्री रामनारायण प्रधान {अध्यक्ष:अक्षर साहित्य परिषद} ने किया। इस अवसर पर मानसी मानस महिला मंडली, सोनार पारा चांपा की महिलाओं ने वाद्ययंत्रों के माध्यम से गीत और रामायण पाठ करके सबका दिल जीत लिया। कीर्तन-भजन मंडली में प्रमुख: श्रीमती रागिनी देवी,अनुसूईया,राज लक्ष्मी,उषा बाई,कविता थवाईत,सुशीला देवी, अन्नपूर्णा देवी, श्रीमति संजू महंत , सविता विश्वकर्मा, श्रीमति रानी शर्मा श्रीमती गायत्री ठाकुर ने सहभागिता प्रदान की।प्रथम सत्र में गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर्व पर विचार गोष्ठी और द्धितीय सत्र में काव्य संध्या का आयोजन किया गया। डॉ• रमाकांत सोनी,बी• एल• महिलागें, किशन लठारेजी,जन्मेजय साहू, सरोजनी, कर्ल्याणी सोनी, साक्षी कटकवार,कविता थवाईत सुशीला देवी, राजेश कुमार, कैलाशचंद्र अग्रवाल, महावीर सोनी ने भी अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं से वाही वाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता महावीर सोनी और आभार शशिभूषण सोनी ने किया।परिषद की ओर से रामनारायण प्रधान ने अतिथियों का स्वागत-सत्कार एवं उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम