हर जाति धर्म के लोगों को मोहित करने वाला "मनमोहन" : मुस्लिम युवक ने उठाया जन्माष्टमी पर बाल कान्हा को गोद मे
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
बाल गोपाल को गोद मे उठाए इरशाद बेग(चांपा ) कल नगर मे चारों ओर जन्माष्टमी की धूम मची हुई थी । मंदिरों के साथ साथ लोग अपने घरों मे भी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मना रहे थे । जन्माष्टमी के दिन अनेक लोग अपने नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं को बालकृष्ण के रूप मे श्रृंगारित करते हैं और श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं । बेरियर चौक स्थित पांडे परिवार ने अपने बालक को श्री कृष्ण के रूप मे पीतांबर वस्त्र और मुकुट , मोरपंख धारण कराया था । गोल मटोल बालक बालकृष्ण के रूप मे सहज ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था । बालक की मनोहारी छबि को देख बेरियर चौक पर मुर्गा दुकानदार मिर्जा इरशाद बेग का वात्सल्य प्रेम जाग गया और उसने कृष्ण रुपी बालक को अपने गोद मे उठा लिया ।
मुस्लिम युवक द्वारा गोद मे उठाए बालक की इस तस्वीर को भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला कार्यसमिति सदस्य भवानी गुप्ता ने संवाद यात्रा न्यूज पोर्टल को भेजते हुए बताया कि मिर्जा इरशाद बेग भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व नगर अध्यक्ष रह चुके है । जब उन्होंने कृष्ण रुपी बालक को गोद मे उठाया तो लोग उन्हें कौतूहल पूर्ण नजरों से देख रहें है । लोगों का देखना भी स्वाभाविक था क्योंकि बालक ब्राह्मण परिवार का था और उसे अपने गोद मे उठाने वाला मुर्गा दुकानदार मुस्लिम था । खैर...
इस तस्वीर को देखकर हम तो यही कहेंगे कि कृष्ण, श्याम, बिहारी, राधा रसिया , घनश्याम,मुरारी आदि विविध नामों से जाने और पुकारे जाने वाले मोहन सबके मन को मोहने वाले है
।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें