विभागीय अधिकारियों के लिए चारागाह बन चुके सड़क पर लोक परेशान विभाग द्वारा डाला जा रहा निम्न स्तर की गिट्टी और मुरुम । सड़कों की बदहाली पर कल जनाधिकार संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने एसडीएम और न पा अध्यक्ष से की थी चर्चा ।
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
चांपा - लोक परेशान विभाग का नाम पढ़कर आपके मन मे जरुर यह सवाल उठा होगा कि यह कौन सा नया विभाग है ? तो हम आपको यह बता देते है कि यह कोई नया विभाग नहीं बल्कि पुराना विभाग है जिसका नाम लोक निर्माण विभाग है । किन्तु चांपा नगर के रेल्वे स्टेशन बेरियर चौक गेमन पुल और घठोली बायपास मार्ग की बदहाल स्थिति को देखकर यदि लोक निर्माण विभाग को लोक परेशान विभाग कहा जाय तो शायद कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी । जनाधिकार संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने कल लोक निर्माण विभाग एस डी एम कार्यालय और नगर पालिका जाकर अधिकारियों एवं नपा अध्यक्ष से नगर के रेल्वे स्टेशन और बेरियर चौक गेमन पुल मार्ग की बदहाली पर चर्चा करते शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की थी । सड़क निर्माण कब शुरू होगा यह तो किसी को पता नहीं । किन्तु कल प्रतिनिधियों की चर्चा पश्चात आज लोक परेशान विभाग द्वारा घठोली बायपास मार्ग पर बेरियर चौक के पास के सड़कों के गड्ढे को मुरुम और छोटी गिट्टी से भरते हुए जेसीबी मशीन से समतल करने का कार्य किया गया । विभागीय अधिकारियों के लिए चारागाह बन चुके इस सड़क पर मुरुम और गिट्टी डाला गया है वह लोगों को सुविधा नहीं बल्कि परेशानी बढ़ाने वाला कार्य है । इस मार्ग पर प्रकाश स्पंज आयरन कंपनी के साथ ही अन्य कंपनियों की वाहन सैकड़ों टन वजन लेकर चलती है । ऐसे मे यहां डाला गया हलके स्तर का गिट्टी और मुरुम वाहनों के दबाव मे चुरचुर होकर धूलों का गुब्बार बन कर उड़ती है । और जब बारिश होती है तो यही धूल कीचड़ बन जाती है ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें