चांपा अधिवक्ता संघ द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत


 (चांपा ) तहसील अधिवक्ता संघ चांपा के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अधिवक्ता संघ के द्वारा तहसील परिसर में ध्वज वंदन के साथ संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार पटेल के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री विजय पटेल ने क्षेत्र के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संघ के सचिव श्री जितेन्द्र जायसवाल अनुविभागीय अधिकारी चांपा श्री सुभाष  राज प्रभारी तहसीलदार श्री शेखर पटेल नायब तहसीलदार श्रीमती प्रियंका चंद्रा अधिवक्ता श्री महावीर सोनी संतोष सोनी संजय सो यात्रा मनीष गुप्ता प्रदुम केवट गोपी बरेठ अनिल महार लखेश्वर कहरा उमेश गुप्ता राजेश नामदेव रामकुमार सिंह कछवाहा भीमन थवाईत सहित अधिवक्तागण तहसील कार्यालय के कर्मचारी पटवारी गण उपस्थित रहे



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम