कोरिया जिले के प्रतिनिधि मंडल ने देखा अलसी केला कोसा कपड़ा बनाने का यूनिट
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
बहेराडीह- केंद्रीय रेशम बोर्ड सिवनी चाम्पा प्रशिक्षण लेने पहुंचे धागाकरण और कोसा पालन का काम करने वाले कोरिया व बैकुंठपुर जिले के 25 लोगों का एक दल 27 अगस्त को अलसी केला भिंडी अमारी चेच भाजी व अन्य पेड़ पौधों के रेशों से कपड़ा बनाने वाले सिवनी के प्रगतिशील किसान रामाधार देवांगन के यूनिट को देखने पहुँचे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर प्रगतिशील किसान श्यामलाल राठौर सामाजिक कार्यकर्ता जे बसवराज राघवेंद्र नामदेव राजेन्द्र राठौर मनमोहन देवांगन दीनदयाल यादव केंद्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त संचालक व वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार सहायक टैक्नीशियन पी जी कामले प्रमुख रूप से उपस्थित थे। केंद्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त संचालक व वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि धागाकरण व कोसा पालन का काम करने वाले कोरिया बैकुंठपुर जिले के 15 महिलाएं व 10 पुरुष कुल 25 लोग सिवनी स्थित केंद्रीय रेशम बोर्ड में पांच दिवसीय प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण में तुलेश्वर राजवाड़े रति प्रकाश जितेंद्र राजवाड़े सुशील नितिन रमेश विमल मुन्ना लाल रामनरेश रविंद्र कुमार विक्की अन्नपूर्णा सिंह रेखा सिंह उषा सिंह देवमती दास संगीता प्रमिला यादव मंजू मीना सोनवानी मुखमनिया प्रेमकली प्रीति देवांगन सुनीता रजनी सिंह व रीना सिंह आदि शामिल रहे।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें