जश्न-ए-आजादी के सरकारी जलसे मे तिरंगा फहराने का मौका मिलना मेरे जीवन का सबसे यादगार वक्त बना : खैरात रिज़वी "नगर के इतिहास मे संभवतः पहली बार नपा के सार्वजनिक समारोह मे किसी मुस्लिम नेता ने फहराया तिरंगा"
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
ध्वजारोहण करते खैरात रिज़वीचांपा / जिस तिरंगे की आन बान शान को महफूज़ रखने लिए हमारे अनेकों नवजवानों ने कुर्बानी दी है ,जिस तिरंगे की सलामती के लिए जवानों के जोश और जज्बे की अनेकों कहानियां लिखी गई है ,जो तिरंगा शहादत,अमन और खुशहाली का पैगाम देता है उस तिरंगे को जश्न-ए-आजादी के सार्वजनिक सरकारी जलसे मे फहराने का मौका मिलना मेरे जीवन का सबसे यादगार वक्त बन गया ।
उक्त बातें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा चांपा के नगर अध्यक्ष खैरात रिज़वी ( खैरातु भाई) ने एक मुलाकात के दौरान कही।
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद चांपा द्वारा आयोजित पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम मे सत्तापक्ष के नेता बापू बालोद्यान और विपक्ष के नेता गांधी चौक हटरी बाजार मे ध्वजारोहण करते हैं । पंद्रह अगस्त को गांधी चौक हटरी बाजार मे विपक्ष के नेता के रुप मे भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास को ध्वजारोहण करना था । किन्तु वे तय समय पर गांधी चौक नहीं पहुंचे ।लगभग बीस मिनट के इंतजार के बाद भाजपा के किसी दूसरे नेता से ध्वजारोहण कराने का फैसला लिया गया किन्तु वहां तय समय मे भाजपा के कोई पार्षद उपस्थित नहीं थे और न ही कोई बड़े पदाधिकारी उपस्थित थे । भाजपा से जुड़े पूर्व पार्षद नरेन्द्र ताम्रकार, राजेश थावाणी और खैरात रिज़वी ही वहां उपस्थित थे। ऐसी स्थिति मे कुछ लोगों ने पूर्व पार्षद नरेन्द्र ताम्रकार से ध्वजारोहण कराने का सलाह दिया । लेकिन पूर्व पार्षद नरेन्द्र ताम्रकार ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष खैरात रिज़वी से ध्वजारोहण कराने का प्रस्ताव रख दिया । जिसे उपस्थित लोगों ने सही मानते हुए कार्यक्रम मे और विलंब न करते हुए खैरात रिज़वी से ध्वजारोहण के लिए अनुरोध किया । जिसे थोड़ी हिचकिचाहट के साथ खैरात रिज़वी ने स्वीकार कर लिया और फिर ध्वजारोहण की रश्म अदायगी की । नगर के इतिहास में संभवतः पहली बार ऐसा हुआ है कि नगर पालिका के सार्वजनिक समारोह मे किसी मुस्लिम नेता ने तिरंगा फहराया है ।
गांधी चौक हटरी बाजार के इस ध्वजारोहण कार्यक्रम मे एक भी भाजपा पार्षदों एवं बड़े पदाधिकारियों का उपस्थित न होना एक ओर चर्चा का विषय बना हुआ है तो दूसरी ओर इस स्थल मे तिरंगा फहराने की अपनी किस्मत पर खैरात रिज़वी को नाज है । तिरंगा फहराने की इस सुघटना को खैरात रिज़वी अपने जीवन के सबसे यादगार पल मान रहे हैं । उन्होंने बताया कि जब उपस्थित लोगों ने मुझे तिरंगा फहराने के लिए कहा तो मैं बहुत भावुक हो गया था मैंने सपने मे भी नहीं सोचा था कि मुझे सार्वजनिक सरकारी जलसे मे इस तरह तिरंगा फहराने का मौका मिलेगा । मैं इसके लिए खुदा का शुक्रिया अदा करने के साथ ही जिन्होंने तिरंगा फहराने के लिए मुझे मौका दिया उनका भी शुक्रगुजार हूं ।
गौरतलब है कि खैरात रिज़वी हटरी बाजार मे ताला चाबी का दूकान चलाने वाले साधारण मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं आजकल वे निर्माण कार्यों की ठेकेदारी का छोटा मोटा कार्य करते हुए गुजर बसर कर रहें हैं । लोगों के बीच खैरातू भाई के नाम से जाने ,जाने वाले खैरात रिज़वी को भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा चांपा का नगर अध्यक्ष बनाया है।








🙏🙏🙏👌👌👌 जय हिंद
जवाब देंहटाएं