शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार से भेंट कर अन्य विभागों मे संलग्न शिक्षकों को मुक्त किए जाने की मांग की

संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत

चांपा नवपदस्थ तहसीलदार शेखर पटेल से छै अगस्त को शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की । तहसीलदार से चर्चा करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए निर्वाचन कार्य मे बी एल ओ मे संलग्न तथा कोरोना ड्यूटी मे लंबे समय से संलग्न शिक्षकों को मुक्त किए जाने की मांग की । 

तहसीलदार महोदय से भेंट करने गए प्रतिनिधि मंडल मे संघ के जिलाध्यक्ष धन्य कुमार पांडेय , कोषाध्यक्ष नारायण सुर्यवंशी, उपाध्यक्ष पवन कुमार जैन शामिल थे।

                        तहसीलदार से भेंट करते प्रतिनिधि मंडल 

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम