शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के द्वारा राजस्व मंत्री माननीय जयसिंह अग्रवाल जी के कर कमलों से होंगे शिक्षक सम्मानित
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
( कोरबा ) शिक्षक कला साहित्य अकादमी के संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन के संयोजन व निर्देशन में जिला इकाई कोरबा के जिलाध्यक्ष श्रीमती गीतादेवी हिमधर, महासचिव मधुलिका दुबे प्रवक्ता मुकुंन्द उपाध्याय,जगन्नाथ हिमधर,संगठन मंत्री श्री घनश्याम श्रीवास के कुशल नेतृत्व में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सदन कोरबा में सुबह 11 बजे से हमारे अकादमी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे शिक्षको का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है। उक्त सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि माननीय जयसिंह अग्रवाल जी राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गीता देवी हिमधर जिलाध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि माननीय राजकिशोर महापौर कोरबा, समानीय श्री श्याम सुंदर सोनी सभापति नगर निगम कोरबा, महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय महिला आयोग की सदस्य,श्री दिलीप अग्रवाल अध्यक्ष मुकुटधर पांडे साहित्य समिति कोरबा, श्री माणिक नवरंग विश्वकर्मा संरक्षक राष्ट्रीय कवि संगम ,श्रीमती गायत्री शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम ,श्री युनोश जी वरिष्ठ साहित्यकार, श्री मनोज कुमार गुप्ता एम. डी. आर. टी.सरगबुंदिया, श्री सूरज श्रीवास प्रांतीय संरक्षक, सुश्री लक्ष्मी करियारे लोकगायिका व प्रांतीय उपाध्यक्ष शिकसा होंगे।अतिथि के रूप में शिक्षक कला एव साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रांतीय व समस्त जिला पदाधिकारी होंगे। उक्त सम्बन्ध में सभी से सौजन्य भेंट कर आमंत्रण देते हुये सभी से उपस्थिति की सहमति ली गई ,जिसमे सभी संम्मानीयो ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है आमंत्रण देने हेतु शिक्षक कला साहित्य अकादमी जिला कोरबा के जिला अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी हिमधर ,महासचिव श्रीमती मधुलिका दुबे, प्रवक्ता श्री मुकुंद उपाध्याय,जगन्नाथ हिमधर,संगठन मंत्री श्री घनश्याम श्रीवास उपस्थित थे।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें