बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सावन झूला महोत्सव का सफल आयोजन : पारंपरिक सुवा नृत्य ने बिखेरी इंद्रधनुषी छटा , बालिकाओं ने किया मलखंभ का प्रदर्शन
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
तस्वीरों मे सावन महोत्सव की झलकियांभाजपा जिला कार्यालय जांजगीर मे बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ तथा भाजपा महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान मे सावन महोत्सव का आयोजन किया गया । इस महोत्सव मे अभ्यागत के रूप मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला जी छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं विधायक नारायण चंदेल जी पूर्व सांसदीय सचिव अंबेश जांगड़े जी , भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती कमला देवी पाटले भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा, जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा उपस्थित थे । मंचस्थ अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर समक्ष दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात जिले के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मंचस्थ अभ्यागतों का स्वागत किया गया । प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला विधायक नारायण चंदेल ने बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं सावन झूला महोत्सव पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए । भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने संगठनात्मक चर्चा करते हुए जिले के सभी शक्ति केन्द्र मे महिलाओं की टीम बनाने की बात कही । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा के संयोजक अनंत थवाईत ने मंचस्थ अतिथियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा द्वारा प्रकाशित स्मारिका भेंट की ।
मलखंभ का प्रदर्शन करती बालिकाचांपा पर्वतारोही अमिता श्रीवास चांपा सेवा संस्थान की महिला टीम एवं होनहार बेटियों का सम्मान किया गया । सावन महोत्सव मे बिहान स्व सहायता समूह द्वारा सामूहिक नृत्य एवं भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने पारंपरिक सुवा नृत्य प्रस्तुत करते हुए महोत्सव को इंद्रधनुषी रंग मे रंग कर खुब वाहवाही बटोरी । बालिकाओं ने रस्सी पर झुलते हुए मलखंभ कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
सावन महोत्सव को सफल बनाने में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला प्रभारी अनुराधा शुक्ला जिला सह संयोजक प्रियदर्शिनी दिव्य ,धनेश्वरी साहू, संतोषी सिंह , प्रेमलता कौशिक भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रजनी सत्तु साहु मोहन मति साहु आदि का विशेष योगदान रहा ।
महोत्सव को सफल बनाने मे जुटी महिलाओं को श्रीमती प्रमिला चंदेल ने भगवा गमछा और श्री फल भेंट की । महोत्सव का संचालन जिला संयोजक कृष्ण कुमार सिंगसर्वा ने तथा आभार प्रगट प्रियदर्शिनी दिव्य ने किया।
।









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें