स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया श्रीमती गीता परिहार का सम्मान
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत
चांपा / स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले बच्चों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का समय समय पर सम्मान किया जाता है।इस कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से श्री कमल कपूर बंजारे जी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनी डीह द्वारा बापू बालोद्यान चांपा में तिलक राम बूंद राम शासकीय टाउन प्राथमिक शाला चांपा की सेवानिवृत प्रधान पाठिका श्रीमती गीता परिहार का सम्मान किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनी डीह द्वारा राज्य शासन द्वारा कॉविड- 19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सादे समारोह में श्रीफल , शाल एवं मिष्ठान्न भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे ने कहा कि पुराने शिक्षक हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं। उनके अनुभव तथा ज्ञान से नयी पीढ़ी के शिक्षक बहुत कुछ सीखते हैं। श्रीमती गीता परिहार ने अपने सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन में अनेक विपदाओं का सामना करते हुए स्कूल के बच्चों का निस्वार्थ भाव से सेवा किया है कि प्रशंसनीय है।जो लोग सच्चे मन से , ईमानदारी से, निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं उन्हें समाज में उच्च सम्मान प्राप्त होता है। मैं आज के पावन अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर उनका सम्मान करते हुए स्वस्थ, सानंद एवं सुखमय जीवन की कामना करता हूं। इस अवसर पर सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु मिश्रा , श्रीमती दीपिका रोज किंडो , शासकीय टाउन पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक परमेश्वर स्वर्णकार , शासकीय टाउन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती अपरा दीवान , शासकीय आरक्षी केन्द्र पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक दिनेश कुमार शर्मा, गोपेश्वर काहरा , श्रीमती कुसुम खटकी आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के पूर्व समस्त अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए महापुरुषों तथा शहीद सुधीर पाठक को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें