संकुल केन्द्र पोड़ीशंकर मे छोटे बच्चों के लिए "चित्रो की बात, बच्चों के साथ" वर्चुअल क्लास का शुभारंभ

 

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत


 बिर्रा / संकुल केन्द्र पोड़ीशंकर बम्हनीडीह में 01अगस्त2021 को छोटे छोटे बच्चों के लिए चित्रों की बात बच्चों के साथ वर्चुअल क्लास का आगाज किया गया जिसके तहत बच्चे चित्रों को देखकर अपनी व अपनी भावनाओं को प्रगट कर सकते हैं साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम  को ध्यान में रखते हुए होस्ट छात्रा नेहा भारद्वाज व कुमारी पिंकी ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत कर मंत्रमुग्ध कर दिया इस वर्चुअल क्लास के सूत्रधार कृष्ण कुमार कुर्रे मंजूषा मिंज के द्वारा प्रसारित किया गया। उन्होंने आज के कार्यक्रम में वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप गीत , सम्मान में शायरी चुटकुला ,कहानी ,आदि के द्वारा अधिकारियों, शिक्षकों व  पालको  का मन मोह लिया।

    आज के वर्चुअल क्लास में डाइट जांजगीर से आदरणीय गोपेश कुमार साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा एक शाश्वत प्रक्रिया है जो हमें अनवरत जुड़े रहने के लिए प्रेरित करती है हम वर्तमान में ही जिएं और  वास्तविकता को स्वीकार कर छात्रों का भविष्य संवारे संकुल पोडीशंकर इस उद्देश्य में सफलता की ओर अग्रसर है।

        एस आर जी रायपुर दीप्ति शुक्ला व डीआरजी बस्तर अनिता देवांगन जी ने कहां कि विद्यार्थियों में चित्रों की बात बच्चों के साथ वर्चुअल क्लास बच्चों के लिए सकारात्मक एवं सार्थक प्रभाव परिलक्षित होगा उनकी बिखर रही शिक्षा व उर्जा को आप लोगों ने संकल्प शक्ति के साथ केंद्रीत एवं सुदृढ़ कर रहे हैं आपका कार्य निष्पादन सरल, सरस, शुभम, सुग्राहय,  है अवरूद्ध शिक्षा को निस्वार्थ समर्पण के द्वारा चित्रों की बात मुहिम चलाकर बच्चों का मार्ग शुद्रीकरण किया जा रहा है।

      आज वर्चुअल क्लास में द्वय डीआरजी कोमल गुरू, संतोष साहू जुड़े हुए थे बीआरसी हिरेन्द्र बेहार जी ने कहा कि परिवर्तन के इस धारा में नवाचार चित्रों की बात बच्चों के साथ कार्यक्रम छात्रों के स्वरूप बदल कर बच्चों तक सुगम तरीके से पहुंचाया जा रहा है हमारे जीवन में निरंतर परिवर्तन के दरवाजे खुलते रहते हैं। इसलिए संकुल पोडीशंकर ने छोटे बच्चों के लिए परिवर्तन के तहत तकनीकी का अनुप्रयोग विद्यार्थियों के हित के लिए किया है उन्हें गतिशील बनाया है। आपका शैक्षणिक निष्पादन का स्तर रचनात्मकता से परिपूर्ण है यह बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, एकाग्रता, क्षमता ,प्रतिभा को संतुलित करके विकसित करने में अमूल्य योगदान प्रदान करेगा।

     ब्लाक में वर्तमान में संचालित शैक्षिक गतिविधियों ऑनलाइन ऑफलाइन के साथ ही पढ़हु तुहर दुवार अभियान के सहयोग हेतु नवाचार स्वीकृति मंच विकासखंड प्रभारी उमेश कुमार दुबे ने कहा कि चित्रों की बात बच्चों के साथ विद्यार्थियों का संतुलित विकास करने के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम रखना आपके प्रयासों को परिभाषित करता है शिक्षक वर्तमान परिदृश्य के अनुकूल निर्णय लेकर समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है इस दृष्टि से आपके संकल्पों को परिचित कराता है। सफलता के राह में असफलताओं का सामना करना ही पड़ता है, लेकिन प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि मनुष्य के पास वर्तमान ही संपदा के रूप में हमारे समक्ष  खड़ा रहता है इस अवसर का सदुपयोग आप लोग बखूबी कर रहे हैं। जो आज के परिस्थिति से डरेगा वह आगे नहीं बढ़ पाएगा और अवसर चाहे अच्छी हो या बुरी उसमें बदलाव जरूरी है हमें सदैव आशान्वित होकर अच्छे कार्यों का चयन करना चाहिए इन बातों का संकुल पोडीशंकर ने  किया है।

     शैक्षिक समन्वयक शैलेश दुबे जी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा जीवन स्वयं के नियमों का परिणाम है जिसके कारण पोडीशंकर संकुल सही अवसर पर सही निर्णय लेकर शिक्षा को सुदृढ़ बना रहे हैं।

    आज के वर्चुअल क्लास में बच्चों का उत्साहवर्धन आशीर्वाद प्रदान करने के लिए गोपेश कुमार साहू एच के बेहार दीप्ति शुक्ला अनीता देवांगन संतोष साहू कोमल गुरु उमेश कुमार दुबे शैलेश कुमार दुबे श्याम कुमार सोनी सम्मेसिंह कंवर राजेश कंवर दिलीप भारती मंजूषा मिंज थे।

       कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजुषा मिंज व दिलीप भारती जी का विशेष योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम