शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में गरिमामय वातावरण में प्रवेश उत्सव मनाया गया।

संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत



चांपा / छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज 02 अगस्त 2021 को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में अत्यंत गरिमामय वातावरण में छात्र छात्राओं का अभिनंदन कर प्रवेश उत्सव मनाया गया।

 कार्यक्रम के प्रारंभ में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी, वार्ड पार्षद श्रीमती अंजलि देवांगन एवं प्राचार्य कुमुदिनी द्विवेदी के द्वारा कक्षा 10वी/12वी के छात्र-छात्राओं को तिलक, चंदन से अभिनंदन कर एवं चॉकलेट वितरण कर प्रवेश उत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं कक्षा में उपस्थित होकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर नगर,विद्यालय का नाम रोशन करें। प्राचार्य श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बोर्ड के छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय में नियमित अध्यापन व्यवस्था प्रारंभ की गई है। सभी बच्चें कोविड-19के नियमों का पालन करते हुए कक्षा में अध्यापन करें। मास्क पहनकर, स्वच्छता अपनाकर, नियमों का पालन कर विद्यालय में उपस्थित हों।

संस्था में आज आयोजित  प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उप प्राचार्य भास्कर शर्मा, रमाकांत साव,आर पी मरकाम, आर सी राठौर, जी एन शर्मा, निमिषा जेंम्स, सविता महिलांग,रोशनी बाजपेई सचिंद्र बर्मन, रविंद्र द्विवेदी, उमाशंकर चतुर्वेदी, राजेश उपाध्याय, राजकुमार तंबोली, मनोज बघेल, जितेंद्र साहू, संतोष यादव, किशन यादव, विजय यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

  1. बहुत बढियाआयोजन,इससे बच्चो को अध्य्यन में रुचि जागृत होगी।सबका प्रेरणा ,सबका हल,सीखने का मिलेगा प्रतिफल।


    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद आदरणीय ...
      टिप्पणी करते समय नीचे मे अपना नाम अवश्य लिखें… इससे पाठकों को आपकी जानकारी मिलेगी
      🙏🙏🙏🙏
      अनंत थवाईत

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम