शिक्षक अभिषेक काल्विन ने विषधर नाग को सुरक्षित स्थान मे छोड़ा
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
चांपा / रविवार दोपहर पी आइ एल रोड स्थित शिक्षक अभिषेक काल्विन के घर के पास गली मे एक सर्प निकला जिसे शिक्षक अभिषेक काल्विन ने पकड़कर गेमन पुल के पास हसदेव नदी तट किनारे शिव मंदिर के पास सुरक्षित छोड़ा । फन फैलाते सर्प को देखकर लगता है कि यह ज़हरीला नाग है। क्रिश्चियन होते हुए भी शिक्षक काल्विन ने सर्प को पकड़कर उसे शिव मंदिर मे ले जाकर भोलेनाथ का दर्शन कराते हुए नारियल सिक्का आदि चढ़ाते हुए प्रार्थना की ।
इन दिनों सावन का महीना चल रहा है और सावन मे भोले नाथ की पुजा अर्चना करने के साथ ही नागराज का दर्शन करना बहुत से लोग शुभ मानते है । शिक्षक अभिषेक काल्विन ने बताया कि सर्प थोड़ा ज़ख्मी हालत मे था शायद किसी वाहन आदि मे दब कर जख्मी हुआ था। सर्प को फन फैलाते देख लोगों मे डर बना था । लेकिन मैंने उसे मारने के बजाय सुरक्षित स्थान मे छोड़ना उचित समझा और गेमन पुल के पास नदी किनारे छोड़ा ।
चूंकि अभिषेक काल्विन एक क्रिश्चियन है उसके बाद भी उसने विषधर नाग को विधि विधान से पुजा अर्चना कर भोलेनाथ का दर्शन कराते हुए छोड़ा । जीव के प्रति दया भावना को देखकर सुनकर लोग अभिषेक काल्विन की प्रसंशा कर रहे हैं ।
ज्ञात हो कि अभिषेक काल्विन राज्यपाल सम्मान के लिए चयनित हुए है उन्हेें सितंबर माह में शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सम्मानित करेंगे ।







You are great bhai kalvin
जवाब देंहटाएं